बुन्देलखंड के धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल भूमि पूजन में पहुंचेगा अयोध्या

विनोद मिश्रा
बांदा।
अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर बांदा सहित बुन्देलखंड में भाई तैयारिया शुरू हैं। विश्वहिन्दूपरिसद के प्रांतीय अध्यक्ष यहां के धार्मिक स्थलों और नदियों की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचेगे।
बांदा का रामायण काल से प्रचलित वामदेवेस्वर मंदिर, केन नदी का जल, कालिंजर,चित्रकूट जिले के रामघाट, अनुसुइया आश्रम, गुप्त गोदावरी,स्फटिक शिला, कामता नाथ, भारतकूप, हनुमानधारा, शरभंग आश्रम, धार कुंडी, मारकुंडी, महोबा जिले के छोटी चंडिका, बड़ी चंडिका, श्रीनगर किला, रामजी एंव हनुमान जी मंदिर, जालौन जिले के माता बागरा, पंचनद, मधुबन महाराज,कोंच का दोहर हनुमान मंदिर, झांसी का किला, ओरछा मंदिर, ललितपुर का दशा अवतार मंदिर आदि स्थानों की मिट्टी तथा जल भूमि पूजन में शामिल होगा। इसको लेकर यूपी के पूरे बुन्देलखंड में जनता की आस्था हिलोरें लेती दिख रही है। बांदा के सदर विधायक प्रकाश दिवेदी ने बताया की इन सब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। विहिप के पदाधिकारी मिट्टी और जल लेकर नियत समय पर अयोध्या पहुंच जाएगें।

Post a Comment

0 Comments