अमरोहा। किशन सैनी अमरोहा शहर की दुकानें दोनों पटरी की दुकानें खुलेंगी। ऐसे में 16 जुलाई से अब शहर की दुकानें सभी साइड की खुल सकेंगी। दुकान...

अमरोहा। किशन सैनी
अमरोहा शहर की दुकानें दोनों पटरी की दुकानें खुलेंगी। ऐसे में 16 जुलाई से अब शहर की दुकानें सभी साइड की खुल सकेंगी। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के तरीके पर अमल करना होगा।
उल्लंघन पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है। निर्धारित समय के बाद दुकानों का शटर डाउन करना है। इसके साथ ही शुक्रवार और शनिवार को लॉक डाउन रहेगा। साप्ताहिक बंदी रहेगी या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हो सकी।
साप्ताहिक बंदी और दो दिन के लॉक डाउन के चलते तीन दिन की बंदी रहनी है। इसकी वजह से चार दिन ही दुकानें खुलेंगी। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीएम उमेश मिश्र के समक्ष मांगों को रखा है।
डीएम उमेश मिश्र ने बुधवार को दुकानों के खोलने की व्यवस्था में बदलाव करने का निर्देश जारी किया। इसके तहत अब शहर की दुकानों में पटरी की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। व्यापारियों का तर्क है कि इससे भीड़ छंट जाएगी। पटरी व्यवस्था लागू होने से सर्वाधिक भीड़ रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।