Lockdown 5.0 में ऐसा हो सकता है नया प्रावधान, जाने किस राज्य की क्या है तैयारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिये लॉकडाउन 5 की गेंद राज्यों के पाले में दे दी है। शुक्रवार को गृहमंत्री अमीत शाह ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को लेकर मथन किया । 

किस राज्य की क्या है तैयारी

गोवा के सीएम लॉकडाउन को 15 दिनों तक बढ़ाने के पक्ष में है। लेकिन उन्होने शापिॅग मॉल्स, रेस्टोरेंट और जिम को खोलने की अनुमति दिए जाने की वकालत की है। जबकि आंध्र-प्रदेश , पंजाब और गुजरात ने अपना रूख स्पष्ट नहीं किया है।

ऐसा हो सकता है नया प्रावधान

13 बेहद प्रभावित शहरों व रेड जोन को छोड़कर बाकी सब जगह छूट। 
इन जगहों पर सभी तरह की गतिविधियां की जाएंगी चालू।
मॉल्स और सिनेमा हॉल के अलावा राजनीतिक जमावाड़ पर रहेगी रोक।
सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहनना और सामाजिक दूरी को अपनाना रहेगा अनिवार्य। 
स्कूल खोलने या मेटो दोबारा चालू करने पर राज्यों को दी जाएगी छूट। 
लोगों को धर्मस्थलों पर जाने की भी छूट मिलन की है संभावना।

Post a Comment

0 Comments