आम तौर पर किसी को भी देखने के बाद हमलोग उसकी उम्र का अंदाजा लगा लेते हैं। लेकिन जापान की रहने वाली मासाको मिजुतिनी (Masako Mizutani) क...
आम तौर पर किसी को भी देखने के बाद हमलोग उसकी उम्र का अंदाजा लगा लेते हैं। लेकिन जापान की रहने वाली मासाको मिजुतिनी (Masako Mizutani) को देखने के बाद आप धोखा खा सकते हैं। इतना ही नहीं उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है।
ख़बरों के अनुसार मासाको की उम्र फिलहाल 49 साल है और 47 साल की उम्र में वो जापान की 'यूथ फूल प्रतियोगिता' की विजेता बनी थीं। हाल ही में उन्होंने सोशल साइट्स पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की थी, जो पूरी दुनिया में वायरल हो रही है। यूजर्स इनकी फोटोज को देखने के बाद अक्सर धोखा खा जाते हैं और उन्हें लगता कि यह कोई जवान लड़की है। इनकी उम्र पर किसी को भी भरोसा नहीं होता है।
इतना ही नहीं कई बार तो लोग यहां तक कहते हैं कि 49 की उम्र में मासाको 20 साल की लगती हैं। सोशल साइट्स पर कुछ लोग तो उनसे यहां तक पूछते हैं कि आखिर आपके फिटनेस का राज क्या है?
मासको ने अपने फिटनेस के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वो शाकाहारी डाइट को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं न तो वो शराब पीते हैं और न ही सिगरेट। इसके अलावा बॉडी केयर के लिए वो हर दिन कम से कम 5 घंटे धूप में बिताती हैं। उनका कहना है 'मैं नियमित रूप से अपना रूटिन फॉलो करती हूं, जिसके कारण मेरी फिटनेस बरकरार है'।