प्यार में पागल ये पक्षी मीलों दूर से आता है अपनी प्रेमिका से मिलने

कभी भी प्यार नजदीकियों का मोहताज नहीं होता है। प्यार, प्रेम, इश्क़, मोहब्बत एक ऐसा एहसास है जो कि इंसान नहीं बल्कि सृष्टि के हर जीव-जंतु के अंतर आता है। प्यार के एहसास के बिना हर जीव का जीवन अधूरा है प्यार की हद कहीं तक सीमित नहीं है। यह अमर अनंत है जो कि निरंतर चलता रहता है। 

इंसानों के प्यार की दास्तान तो बहुत से सुनने और देखने को मिल  जाती है तो जब आप किसी पक्षी के प्रेम की दास्तान सुनोगे तो जानकर हैरान रह जाओगे। जानकर हैरानी होगी कि क्रोएशिया से एक ऐसा ही पक्षियों के प्यार और समर्पण की दास्तान सामने आने आई है। 

मामला क्रोएशिया के क्लेपेटन का है जहां एक नर सारस प्रत्येक वर्ष के मार्च महीने में दक्षिण अफ्रीका से 14 हजार किलोमीटर दूरी से उड़ान भरकर पूर्वी क्रोएशिया के एक छोटे से गांव में अपनी मादा साथी से मिलने के लिए आता है और उसके इस प्रेम और समर्पण का ये सिलसिला पिछले 17 सालों से चल रहा है। 

Post a Comment

0 Comments