संसार की सबसे Danger Lift, जिसकी लंबाई जानकर चकरा जाएगा सिर!

अक्सर लोगों को ऊंचाई से डर लगता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी लिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ये लिफ्ट इतनी ऊंची है कि इसे एक नजर देखना भी भारी पड़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक , इस लिफ्ट को लोग 'हंड्रेड ड्रैगन्स स्काई लिफ्ट' के नाम से जानते हैं. इसका नाम दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट में शामिल है. वहीं, इस लिफ्ट की सवारी उतनी ही रोमांचक है. ये लिफ्ट 1070 फुट यानि की 326 मीटर ऊंची है, जिसमें करीब 50 लोग बैठ सकते हैं.
चारों तरफ खाइयों के बीच बनी ये लिफ्ट देखने में काफी आकर्षक है. हालांकि जैसे जैसे ये लिफ्ट नीचे से ऊपर की तरफ और ऊपर से नीचे की तरफ जाती है तो लोगों गजब के नजारे दिखाई देते हैं.
ये दुनिया की सबसे लंबी आउटडोर लिफ्ट है. ग्राउंड से टॉप तक जाने में ये लिफ्ट महज 2 मिनट का समय लेती है. लिफ्ट चीन के झांगजियाजी फॉरेस्ट पार्क के वुलिंगयुआन स्केनिक इलाके में है.
लिफ्ट पूरी तरह से कांच से बनी है. जहां लिफ्ट है वहां से पैदल चढ़कर ऊपर जाने में करीब 2 से ढाई घंटे का वक्त लगता है, लेकिन लिफ्ट से ये काम महज 2 मिनट में हो जाता है.

Post a Comment

0 Comments