अक्सर ही बैडरूम में पत्नी को सेक्सी लुक में देखकर तो हर पति का मूड बन जाता है लेकिन हम आपको आज जिस मामले के बारे में बता रहे हैं उसमे ...
अक्सर ही बैडरूम में पत्नी को सेक्सी लुक में देखकर तो हर पति का मूड बन जाता है लेकिन हम आपको आज जिस मामले के बारे में बता रहे हैं उसमे तो बैडरूम में पत्नी की ड्रेस देखकर पति का ऐसा पारा चढ़ा की जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहां पर पति ने अपनी पत्नी को बेड पर ऐसी हालत में देख लिया कि उसका पारा चढ़ गया. सिर्फ इतना ही नहीं गुस्से में तो पति ने पत्नी की ऐसी पिटाई की कि वो सीधे अस्पताल पहुंच गई.
इन दिनों तो फैशन के इस दौर में लोग कुछ भी पहन लेते हैं.
लेकिन इस बार ये ही फैशन एक महिला को भारी पड़ गया. सूत्रों की माने तो महिला ने सांप जैसे दिखने वाले स्टॉकिंग्स (लंबे मोजे) पहन रखे थे और वो बेड पर सोयी हुई थी. जैसे ही महिला का पति कमरे में आया ये देख वो हैरान हो गया और उसे कागा जैसे बेड पर दो सांप हैं. इसके बाद तो उसने बेसबैट से अपनी पत्नी पर हमला बोल दिया.
पति ने अपनी पत्नी के पैरों पर खूब मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. फिर बाद में उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल महिला के पैर पूरी तरह से सांप के जैसे दिख रहे थे और इसी कारण से पति ने उसके पैरों की पिटाई कर दी.