ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब फेस्टिवल्स, जिनका शायद नाम भी नहीं सुना होगा आपने

दुनिया के हर देश में अलग-अलग तरह के फेस्टिवल मनाए जाते है। खूबसूरत त्‍योहार का यह जश्‍न सिर्फ कुछ घंटों तक सीमीत नहीं होता बल्कि सारा साल चलता रहता है। आज हम आपको अलग-अलग देशों में मनाए जाने वाले ऐसे ही कुछ फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहें है। जिनके बारे में आप सुनकर आप भी हैरान हो जाएगे......
1. शेटलैंड, अप हेली आ
यूरोप में हर साल की शुरुआत में करीब 800 पुरुष विकिंग योद्धाओं की पोशाक और हाथ में मशाल पकड़ कर सड़क पर उत्सव मनाते है। शेटलैंड के लिए त्यौहार किसी दिवाली से कम नहीं होता।
2. स्पेन, बेबी जंपिंग
17वीं शताब्दी से यहा पर सड़क के उपर गद्दे पर बच्चे को सुलाकर डेविल यानी दानव की तरह कपड़े पहना एक पुरुष इनके ऊपर छलांग लगाता है।
3. साउथ कोरिया, मड फेस्टिवल
कीचड़ में मनाए जाने यह फेस्टिवल में इतना पॉप्युलर हो चुका है कि हर साल इसमें कई टूरिस्ट हिस्सा लेते है।
4. इटली, संतरे से लड़ाई
इस फेस्टिवल को यहां के लोग खुद को सामंतों से अजादी के तौर पर मनाते है। इस फेस्टिवल के दौरान सब अपने दुश्मन पर संतरा फैंकते है।
5. इंग्लैंड, चीज़ रॉलिंग
इंग्लैंड में मनाया जाने इस अजीब फेस्टिवल में लोगों को पहिया बनाकर पहाड़ी से नीचे फैंका जाता है। इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए हर साल कई टूरिस्ट आते है।

Post a Comment

0 Comments