यहां जिंदा लोगों को दफनाकर मौज-मस्ती करते हैं लोग, मनाते हैं जश्न...

दुनिया की हैरान कर देने वाली परंपराएं सुनकर उन पर यकीन कर पाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। कहीं शादी तो कहीं लिविंग रिलेशनशिप के रिवाज सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आज के मॉडर्न जमाने में भी इन सदियों पुरानी परंपराओं को क्या आज भी निभाना जरूरी है? आज हम जिस अनोेखे रिवाज की बात कर रहे हैं वो आपको सच में हैरानी में डाल देगा।
क्यूबा में एक परंपरा के अनुसार जिंदा आदमी को दफन कर दिया जाता है और इसके बाद खूब धूम-धाम से जश्न भी मनाया जाता है और सफेद बालों वाली एक महिला उसकी विधवा बनती है। पिछले 30 सालों से चली आ रही इस परंपरा को बूजी फैस्टिवल के नाम से जाना जाता है। इस रिवाज के अनुसार यहां पर एक जिंदा आदमी को ताबूत में डालकर सड़कों पर घूमाया जाता है। जिसमें उसके रिश्तेदार भी शामिल होते हैं। वह इस दौरान नाचते-गाते जश्न मनाते हैं।
इस त्योहार का नाम ब्यूरियल ऑफ पचैंचो है, इसे इतनी धूमधाम से मनाया जाता है कि जैसे शादी का कोई समारोह हो। इस अनोखे त्योहार की शुरूवात 1984 में हुई थी। यहां के लोग इसे नए जन्म के संकेत के तौर पर देखते हैं।

Post a Comment

0 Comments