कई बार मेरी आईडी में उम्र पढ़कर लोग हैरान रह जाते हैं। कई बार मैं खुद मिरर में देखती हूं और विश्वास नहीं कर पाती कि मैं 54 साल की हूं।&...
कई बार मेरी आईडी में उम्र पढ़कर लोग हैरान रह जाते हैं। कई बार मैं खुद मिरर में देखती हूं और विश्वास नहीं कर पाती कि मैं 54 साल की हूं।' यह सब कहना है यॉर्कशायर की रहने वाली पामेला जे का जो अपनी उम्र की आधी नजर आती है। 54 साल की एक मां इतनी युवा दिखती है कि अक्सर लोग उसके 22 साल के बेटे की गर्लफ्रेंड समझ लेते हैं।
वे कहती हैं 'लोग तो मुझे कहते हैं कि मैं 20 साल की लगती हूं। मैं और मेरा बेटा हाल ही में एक प्रॉपर्टी देखने गए तब वहां हमसे पूछा गया कि क्या आप कपल हैं। जब मैंने बताया कि यह मेरा बेटा है तो एस्टेट एजेंट को बहुत शर्मिंदगी हुई। मैं नहीं सोचती हूं कि हम कपल की तरह एक्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम हाथों में हाथ डालकर घुमते हैं। अक्सर अन्य महिलाएं मेरे इस राज के बारे में पूछती हैं तो मैं यही कहती हूं कि नारियल तेल मेरी सबसे बड़ा हथियार है।'
सख्त ब्यूटी रूटीन फॉलो करने वाली पामेला सुबह छह बजे उठती है और ब्लैक कॉफी में नारियल तेल का एक चम्मच मिक्स करती है। वह यह टॉप रेंज प्रोडक्ट्स के साथ फेस की क्लिनिंग और मॉइश्चराइजिंग करने के पहले लेती है। उसके बाद ऑर्गेनिक एग्स और ग्लूटेन फ्री टोस्ट का हेल्दी ब्रेकफास्ट लेती है। रात को सोने से पहले भी पामेला को तैयार होने में एक घंटा लगता है जिसमें ब्रश करना, नहाना और नारियल तेल से मालिश शामिल है।
COMMENTS