अब बार-बार नहीं जाना पड़ेगा टॉयलेट, बैठे-बैठे बन जाएगा काम

इंसान के कई तरह के काम होते है जिनमे से कई उससे तुरंत करने टोटे है तो कई वह कुछ देर बाद भी कर सकट है। ऐसा ही काम है टॉयलेट जाना जो हर इंसान के तुरंत करना जरुरी होता है चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष।यदि आप ट्रैफिक के बीच में फंसे हैं और टॉयलेट लगे, तो क्या करेंगे। निश्चित  रूप से स्थिति काफी विकट होगी। 
# अब एक ऐसी डिवाइस आ गई है, जो आपको इस मुसीबत से निकाल सकती है। कन्डोम की तरह की एक डिवाइस में आगे बैग लगा होता है, जिसमें यूरीन जमा होती रहती है। इस बैग को धोया जा सकता है, जो पैरों में बंधा रहता है। कन्डोम को लिंग में पहनना होता है और फिर यूरीन आने पर बार-बार वॉशरूम भागने की चिंता नहीं रहती है। 
# यह डिवाइस पूरे दिन आपका साथ दे सकती है। इसे बार-बार धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे कमर में बांधने के लिए एडजस्टेबल बेल्ट आती है, जो 40 इंच तक फिट हो सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि यह डिवाइस ऑनइलन मुहैया कराई जा रही है और इस साल के अंत तक यह सभी जगहों पर बिकने लगेगी। फिलहाल इसे customdivers.com के जरिये खरीदा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments