यहां के लोग बन जाते हैं भूत और चुड़ैल,फिर मनाते हैं जश्न

हर देश के अपने-अपने त्यौहार होते हैं जिसे वहां के लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन हम आपको आज एक ऐसे त्यौहार के बारे में बता रहे हैं जिसमें लोग भूत बनकर सेलिब्रेशन करते हैं। इस त्यौहार का नाम है 'हैलोवीन' जिसे खासतौर से अपने पूर्वजों की याद में मनाया जाता है। ये त्यौहार बहुत खास माना जाता है और इसे सेलिब्रेट करने का तरीका भी बहुत ही निराला है।
भूत-चुड़ैल का रूप धारण कर मनाते हैं त्यौहार:
हैलोवीन नामक ये त्यौहार पश्चिमी देशों में ईसाइयों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी शुरुआत आयरलैंड एवं स्कॉललैंड से हुई थी। यूरोप में सैल्टिक जाति के लोगों का ऐसा मानना है कि इस समय पर मृत लोगों की आत्माएं आकर संसारिक प्राणियों से साक्षात्कार करती हैं। इसलिए इस जाति के लोग भूत-चुड़ैल बनते हैं और नाचते-गाते हैं। इतना ही नहीं हैलोवीन डे पर लालटेन जलाने की भी परम्परा है।
क्या है इसका कारण:
किसी ने भूत-चुड़ैल का अवतार धारण किया है तो किसी ने जानवरों के मौखटे, उनकी चमड़ी और उनके सिर डरावना रूप अपनाया है। सभी लोग इस डरावने अंदाज़ में जश्न मनाकर अपने पूर्वजों को याद करते हैं।

Post a Comment

0 Comments