पेड़ पौधे खाने पर भैंस को किया गिरफ्तार, भरना पड़ेगा हर्जाना

चोर डकैतों और आतंकियों को लेकर पुलिस हमेशा ही सचेत रही है। लेकिन भैंसो को लेकर यूपी पुलिस सुर्खियों में आ गई है। इस बार मामला भैंसो के लापता होने का नहीं है बल्कि भैंस की गिरफ़्तारी का है। उत्तरप्रदेश पुलिस ने कॉलेज के पेड़ पौधे खाने के केस में गिरफ्तार कर लिया है।
पेड़ पौधे खाने पर भैंस की गिरफ्तारी:
यूपी पुलिस का ये अजीबो-गरीब कारनामा लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में सामने आया है। पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में एक भैंस दीवार फांदकर घुस गई थी। कॉलेज में वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़-पौधो के फूल पत्तिया चबा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भैंस को गिरफ्तार कर थाने में बांध दिया।
मालिक को भरना होगा हर्जाना:
भैंस के मालिक को उसकी जमानत के लिए मुचलका भरना पड़ेगा। भैंस पर आरोप है कि उसने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पिछले वर्ष यूपी सरकार में भी भैंसें सुर्खियों में बनी हुई थी। पिछली सपा सरकार में मंत्री आजम खान की भैंसें चोरी हो गई थीं, जिन्हें ढूंढने के लिए पुलिस को लगाया गया था।

Post a Comment

0 Comments