मिनी स्कर्ट पहनने पर मिली 40 कोड़ों की सज़ा, छोड़ दिया देश

मुस्‍लिम समाज में महिलाओं के कपड़ों को लेकर काफी पाबंदी होती है। अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसको सजा दी जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था मशहूर लिंगरी डिजाइनर ताला रासी के साथ। ताला को एक बार मिनी स्‍कर्ट पहनने पर 40 कोड़ों की सजा मिली थी।
16 साल की उम्र:
जब वह 16 साल की हुईं थी तो ताला एक पार्टी में मिनी स्‍कर्ट पहनकर गईं थी। सभी लड़कियां पार्टी इंज्‍वॉय कर रहीं थी कि अचानकर घर पर पुलिस आ धमकी। इस्‍लामिक कानून के मुताबिक ताला को इसके लिए 40 कोड़े मारने की सजा दी गई। 
ताला ने छोड़ दिया ईरान:
अपने साथ हुए इस दुर्व्‍यवहार के चलते ताला अंदर से टूट गईं थी। ताला ने बाद में ईरान छोड़ दिया और दुबई चली गईं। यहां पर वह एक ब्राइडल बुटिक में काम करने लगीं। इसके बाद उन्‍होंने फैशन डिजाइनिंग की ओर रुख किया और अमेरिका चली आईं। 
स्‍विमवियर:
अमेरिका आने के बाद ताला ने दर बे दर नाम से स्‍विमवियर लॉन्‍च किया। साल 2010 में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इन्‍हीं स्‍विमशूट को पहना गया। 

Post a Comment

0 Comments