कहते है प्यार में सबसे अहम कोई चीज़ है तो वह है पार्टनर पर भरोसा जिसे हमें किसी भी हद पर खोना नहीं चाहिए. जी हाँ इसी में सबसे बड़ी गलती हो...
कहते है प्यार में सबसे अहम कोई चीज़ है तो वह है पार्टनर पर भरोसा जिसे हमें किसी भी हद पर खोना नहीं चाहिए. जी हाँ इसी में सबसे बड़ी गलती होती है पार्टनर का फोन चेक करना. जी हाँ पार्टनर पर किसी तरह का शक होने पर हम सबसे पहले उनका फोन चेक करते हैं, लेकिन इससे रिश्ता सुधरने के बजाय और खराब हो सकता है. आइए जानें पार्टनर का फोन चेक करना क्यों अवॉइड करना चाहिए.
भरोसा टूटना : फोन की चेकिंग करने पर अगर सब ठीक रहा, तो भी आपके दिल को पूरी तसल्ली नहीं मिलेगी. ऐसे में फोन के जरिए जासूसी करने से उनका भरोसा भी आप पर से उठ सकता है. फोन चेक करने की बजाय सीधा उनसे बात करें.
छोटा शक बड़े झगड़े की वजह : फोन की चेकिंग में कुछ नहीं मिला और आपने अपने शक को अंदर ही दबा लिया, तो आपके अंदर बसी शक की भावना आपके सभी फैसलों पर प्रभाव डालेगी, जिससे आप लोगों के बीच झगड़े बढ़ेंगे. बेहतर है कि पार्टनर से साफ शब्दों में दिल की बात कही जाए.
आंखों देखा हमेशा सच नहीं होता : हमेशा मेसेज पर यकीन नहीं किया जा सकता. अक्सर मेसेज में लिखे टेक्स्ट और इमोशन्स का लोग गलत मतलब निकालते हैं, जिससे उनकी गृहस्थी में परेशानियां शुरू हो जाती हैं.
COMMENTS