हमारे देश में लडकियों के कपड़ो को लेकर हमेशा से ही बात की जाती रही है। क्योंकि हमारे देश में लड़की होने का मतलब है खानदान की इज्जत, खैर ये...
दरअसल एक जगह है जहां पर लडकियाँ रात को नंगी घुमती है – लड़कियों को सूरज डूबने के बाद मजबूरन कपड़े उतारने होते हैं और घरों से बाहर निकल कर घूमना होता है।
इस जगह पर लडकियाँ रात को नंगी घुमती है –
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ऐसा भारत के राज्य बिहार में हो रहा है – लडकियाँ रात को नंगी घुमती है ।
बिहार के ज्यादातर गांवों में कम बारिश की वजह से फसले बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में नई फसल के लिए गांववाले भगवान से अच्छी बारिश की दुआ मांग रहें हैं। इसी के लिए गांव की हर घर की लड़कियों को कपड़े उतारकर खेत में जाने को कहा जाता है। लड़कियों को ऐसा करने के लिए उनके घरवाले ही मजबूर करते हैं। बिहार में कम बारिश के चलते अधिकांश लोग अपनी मान्यताओं और धारणाओं को लेकर काफी आग्रही होते हैं।