अजनबी युवक-युवतियों को मिलवाकर अब यहां की सरकार कराएगी शादी

नई दिल्ली। युवाओं में शादी के प्रति कम होती रुचि से चीन बहुत परेशान है। इससे निपटने के लिए चीन सरकार ने एक अभियान चलाया है। जिसमें अजनबी युवक-युवतियों को मिलाया जाएगा। वो भी इसलिए की ताकि उन्हें शादी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

एक ताज़ा सर्वे के मुताबिक पता चला है की चीन में दस करोड़ से ज्यादा लोग शादी शुदा नहीं हैं। जो संख्‍या अधिक होती जा रही है। जिसके कारण जन्‍म दर में भी भारी कमी आ रही है। इसलिए चीन में बूढ़ों की संख्‍या अधिक होती जा रही है। जिसे चीन हितकर नहीं मान रहा है।


सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की युवा शाखा कम्युनिस्ट यूथ लीग  ने ‘ब्लाइंड डेट’ के नाम से एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके द्वारा दो युवाओं को आपस में मिलाया जायेगा। और उन्‍हें शादी करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जायेगा। चीन में वर्ष 2010 में हुई छठी जनगणना में 30 साल या उससे ज्यादा उम्र की 2.47 फीसद महिलाओं ने शादी नहीं की थी। जिसके पीछे का कारण बढ़त प्रतिस्‍पद्धा है।

Post a Comment

0 Comments